गाजीपुर। सदर क्षेत्र के सोनहुलिया उर्फ बकुलियापुर के संघर्षशील परिवार में पले बढे अरमान यादव ने कक्षा 9 में सैनिक स्कूल गोलपारा असम में 95.8 प्रतिशत अंक हासिल कर जनपद का नाम रौशन किया। इसकी जानकारी देते हुए अरमान के पिता विद्याभूषण यादव ने बताया कि अरमान पहले से ही पढने लिखने मे कुशाग्र बुद्धि का है, इससे पहले वो नवोदय विद्यालय व प्रतिभा खोज परीक्षाओ मे भी सफलता हासिल किया है, अरमान की बहन अंकिता भी हाईस्कूल में 93.2 प्रतिशत अंक हासिल कर जनपद का मान बढा चुकी है। जिसके लिए उसे सम्मानित भी किया गया था। अरमान के लगन परिश्रम को देखकर अपने सामर्थ के अनुसार पूरी सुविधा मुहैया कराते हुए उसके इच्छानुसार उसे गोलपारा असम के सैनिक स्कूल में विगत सत्र में प्रवेश कराया जहां पर उसने अपने कतर्व्यनिष्ठ, ईमानदारी व लगनशीलता के बल बुते सेना द्वारा सैनिक स्कूल गोलपारा में 95.8 प्रतिशत अंक हासिल कर गांव के साथ ही जिले का नाम रौशन किया है। पिता ने आगे बताया कि दो भाई व एक बहन के बीच मझला अरमान की इच्छा आईएएस या नौ सेना में बड़ा अधिकारी बनने की है। वही गांव के लोगो ने इस सफलता पर कहा कि होनहार बिरवान के होत चिकने पात, होनहार बच्चो की प्रतिभा बचपन से ही झलकने लगती है।