Breaking
15 Mar 2025, Sat

जनपद सहित विद्यालय का नाम किया रोशन

Spread the love

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय के तत्वाधान में राज्य महिला आमंत्रण खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 16 से 18 फरवरी 2025 तक स्पोर्ट्स स्टेडियम हरदोई में किया गया था। इस प्रतियोगिता में जनपद की खो-खो टीम प्रतिभाग की पहला सेमीफाइनल मुकाबले में जनपद गाजीपुर ने श्रावस्ती को 09 अंको से हरा कर विजय प्राप्त किया, फाइनल मुकाबला रायबरेली बनाम गाजीपुर के बीच हुआ जिसमें गाजीपुर ने 6 अंक और रायबरेली ने चार अंक प्राप्त किया गाजीपुर ने दो अंक से जीत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, इस खुशी पर जिला क्रीड़ा अधिकारी अरविंद यादव जिला खो खो संघ के सचिव एवं डीएसडी पब्लिक स्कूल रेवतीपुर के प्रबंधक विपिन बिहारी राय खो खो संघ के अध्यक्ष डॉ सानंद सिंह जिला खो खो प्रशिक्षक राधेश्याम यादव प्राचार्य पंकज राय बी.एस.डी. पब्लिक स्कूल रेवतीपुर गाजीपुर, संजय राय लालबहादुर यादव मृत्युंजय राय अंजय राय आदि लोगों ने खो खो खिलाड़ियों को एवं प्रशिक्षकों को बधाई दी जिसमें गाजीपुर की टीम से शिवानी राय अनु पांडे नैनिका राय पिंटू यादव अदिति यादव अंशु यादव,आदि खिलाड़ियों का सराहनीय प्रदर्शन रहा, सभी खिलाड़ी बधाई के पात्र है। यह जानकारी जिला सूचना कार्यालय से प्राप्त हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *