Breaking
14 Mar 2025, Fri

कृषि और किसान कैसे हो मजबूत जब…

Spread the love

गाजीपुर। जिला सहकारी बैंक लिमिटेड की 20वीं सामान्य निकाय की बैठक 22 फरवरी को बैंक मुख्यालय के मैदान में सम्पन हुई। जिसमें मुख्य अतिथि मा. राज्यसभा सांसद डा संगीता बलवंत तथा विशिष्ट अतिथि केदार सिंह पूर्व एमएलसी एवं अभिनव सिन्हा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरोजेश सिंह अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक द्वारा की गई तथा मंच का संचालन सचिन तिवारी इफको द्वारा किया गया। प्रबंध कमेटी के संचालक एवं बैंक के सदस्य समितियां के प्रतिनिधियों द्वारा उक्त बैठक में भाग लिया गया। कैलाश चंद सचिव /मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा 31 मार्च 2024 की स्थिति पर बैंक के संतुलन पत्र लाभ हानि खाता अधिकतम दायित्व 31/03/24 के वास्तविक बजट एवं वित्तीय वर्ष 2025 के प्रस्तावित बजट आदि बिन्दुओ को रखा गया उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा प्रस्तुत किए गए एजेंडा का स्वीकृत किया गया।
राज्य सभा सांसद डा संगीता बलवंत ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सहकारिता के समृद्धि के लिए सहकारिता मंत्रालय का गठन कर कृषि और किसान कैसे मजबूत हो इसका प्रयास किया है। उन्होंने जिला सहकारी बैंक के उपलब्धियों की सराहना करते हुए अध्यक्ष सरोजेश सिंह तथा पूरी बैंक टीम को बधाई दी और सभी लोगों से सहकारिता से जुड़ने का आह्वान किया। मा. सांसद ने कृषकों को तीन प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण लेने तथा जिला सहकारी बैंक जो वर्तमान में डिजिटल सेवाओं को उपलब्ध करा रहा है उससे अधिक से अधिक जुड़ने को भी कहा गया। इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष सुनील सिंह, पारसनाथ राय, मीडिया प्रभारी भाजपा शशिकान्त शर्मा, वीरेंद्र सिंह अध्यक्ष डीसीएफ अंसलकुमार सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा भाग लिया गया। यह जानकारी जिला सूचना कार्यालय से प्राप्त हुई हु

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *