गाजीपुर। हीली पर्व के पश्चात पूरे पूर्वांचल में बुढ़वा मंगल पर हनुमान मंदिर में होली खेलने के की परम्परा प्राचीन काल से चली आ रही हैै। इसी क्रम में बुढ़वा मंगलवार पर देर रात्रि नगर के मध्य कलेक्टर घाट पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने मां गंगा के तट पर स्थित कलेक्टर घाट पर मंगलवार को हनुमान मंदिर पर भजन किर्तन व फाग गाकर स्थानीय कलाकारो ने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। संगीतमय कार्यक्रम में भोजपुरी मे फाग व गंगा मईया व बजरंग बली चालिसा का पाठ किया गया और एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर मनुहार किया गया। इस कार्यक्रम में बड़े महाराज ने बुढ़वा मंगल के महत्व को बताया और कहा कि जब भगवान श्रीराम व श्रीकृष्ण एक माह होली खेलने के पश्चात बुढ़वा मंगल से विश्राम अवस्था में जाते है तब इस बुढ़वा मंगल पर हनुमान जी के साथ होली खेल कर इस पर्व का समापन करते है। इसी परम्परा को कायम रखते हुए आज भी हमारे सनातनी लोग बुढ़वा मंगल का पर्व होली उपरान्त बड़े ही धूमधाम से मनाते है। इस अवसर पर श्याम आर्य, आकाश, रोहत, सरदार राजन ंिसह, अंजनी, रितेश पटेल, किशन चौधरी, रोशन, डीजीसी कृपाशंकर राय, उत्तम चौधरी आदि उपस्थित रहे।