ओम प्रकाश का जबाब देंगे, महेन्द्र करेंगे कई…

Spread the love

गाजीपु। पंचायत राज मंत्री व अल्पसंख्यक मंत्री ओमप्रकाश राजभर देश के सबसे बड़े झूठेबाज व मतलबी इंसान है। अपने समाज के साथ गद्दारी उनके खून में है। इसीलिये राजभर समाज को पूर्वांचल में जगाने के लिये उनके ही करिबी ने लगातार लोगों से जनसम्पर्क कर उनकी कलई खोल रहा है। ताकि सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी की नीतियॉ व आगामी योजनाओं से समाज को मुख्य धारा से जोड़ा जा सके। यह जानकारी सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेन्द्र राजभर ने कही है। श्री राजभर ने आरोप लगाया है कि बेटो को राजनीति में दाखिला दिलाने के लिये एक दशक से प्रयासरत ओमप्रकाश राजभर ने राजभर समाज को लगातार ठगने का काम किया है। जिसका बदला स्वाभिमान पार्टी जरूर लेगी और समाज को यह विश्वास दिलाया जा रहा है कि राजभर समाज के साथ-साथ जिले भर के दिव्यांगों को सरकारी योजनाओं का लाभ न दिला पाने वाले फरेबी मंत्री को सबक सिखाने का मन बनाया जा रहा है। इसी के तहत जखनियॉ, सदर, जहूराबाद, जंगीपुर व मुहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्रों में लगातार पार्टी की बैठकें व समाज के सुधार के लिये किये जाने वाले आगामी कार्यो से जनता को अवगत करा रहे है।आगे श्री राजभर ने कहा कि सुहेलदेव समाज पार्टी की स्थापना राजभर समाज के पिछड़ेपन को दूर करने के लिये किया गया था। लेकिन ओमप्रकाश राजभर लगातार अपने परिवार का विकास करने में इतने मसगूल हो गये है कि पार्टी के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों व पार्टी से जुड़े लोगों की सुधि लेना भी भूल गये है, और इसके बदले पार्टी से जुड़े लोग मन बना चुके है कि ओमप्रकाश राजभर को चुनाव हराकर ही दम लेगें। सुहेलदेव समाज पार्टी से नाता तोड़ने के बाद महेन्द्र राजभर ने सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी का गठन किया और ओमप्रकाश राजभर के गढ़ वाराणसी, गाजीपुर, बलिया व मऊ जनपद में राजभर समाज को एकजुट करने के लिये लगातार अभियान चला रहे है। आज उन्होने जिले के शादियाबाद थाना क्षेत्र के रायपुर इलाके में कई गांव मे समाज के लोगो से मिलने के बाद नुक्कड़ सभाओ को सम्बोधित भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *