5 अप्रेल को घी के दीपक जलाकर मनायी जाएगी जयन्ती- कृपाशंकर

Spread the love

गाजीपुर। समग्र गंगा के तत्वाधान मे निषादराज जयन्ती 5 अप्रैल को धूमधाम से मनाया जायेगा। इसकी जानकारी देते हुए समग्र गंगा के जिला संयोजक कृपाशंकर राय ने बताया कि गंगा समग्र की आवश्यक बैठक 3 अप्रैल को राजेन्द्रनगर स्थित गंगा समग्र के संरक्षक सर्वजीत सिंह के आवास पर की गयी। बैठक में सर्वसम्मती से निषादराज की जयन्ती मनाने का निर्णय लिया गया। निषादराज जयन्ती का कार्यक्रम 5 अप्रैल को सांय 5ः30 बजे नगर के मध्य गंगातट कलक्टरघाट पर घी के दीपक जलाकर संगीतमय व भजन किर्तन के साथ मनाया जायेगा। भगवान श्रीराम के बनागमन व केवट संवाद के साथ निषादराज और समाज में उनके योगदान पर चर्चा होगी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सह विभाग प्रचारक दीपक होगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *