बीएससी और एमएससी की परीक्षा हुई संपन, पकड़े गए दो नकलची

Spread the love

गाजीपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर से सम्बद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय, में 3 मार्च से शुरू हुई बीएससी एवं एमएससी कृषि विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं 4 अप्रैल को सकुशल सम्पन्न हो गई हैं। परीक्षा के दौरान कुल दो नकलची पकड़े गए। कृषि विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं दो पाली में सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक और शाम दो बजे से पांच बजे तक संचालित की गईं। परीक्षा के दौरान छात्र-छात्राओं ने अपनी तैयारी का प्रदर्शन किया और महाविद्यालय तथा विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा को सुचारु और नकल-मुक्त बनाने के लिए व्यापक इंतजाम किए थे। प्राचार्य प्रोफेसर डा. राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय के अनुसार, परीक्षा केंद्र पर कड़ी निगरानी रखी गई और किसी भी अनुचित गतिविधि को रोकने के लिए विशेष टीमें तैनात थीं। परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था भी की गई थी। जिससे नकल की कोई संभावना न रहे। प्रोफेसर पाण्डेय ने कहा कि उनका लक्ष्य पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण परीक्षा प्रक्रिया सुनिश्चित करना था। कृषि की परीक्षाएं 4 अप्रैल तक चली और अब मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू होगी। इस परीक्षा में बीएससी प्रथम सेमेस्टर में 164 पंजीकृत, तीसरे सेमेस्टर में कुल 113 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे। वहीं पांचवें सेमेस्टर में कुल 116 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। एमएससी उद्यान विभाग एवं अनुवांशिकी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा भी इसी बीच सम्पन्न हुई। परीक्षा के अंतिम दिन पांचवे सेमेस्टर के 116 पंजीकृत सभी परीक्षार्थी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *