Breaking
15 Mar 2025, Sat

बैंको को ऋण प्रवाह बढ़ाने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश

Spread the love

गाजीपुर। दिनांक 20.01.2025 को दिसम्बर, 2024 तिमाही की डीसीसी/डीएलआरसी तथा विशेष जिला सलाहकार उपसमिति की बैठक जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुयी। बैठक में दिसम्बर, 2024 तक की प्रगति की समीक्षा की गयी, जिसमें, ऋण जमानुपात, वित्तीय समावेशन एवं जिले में संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने जनपद के जमानुपात मे अपेक्षित वृद्धि के लिए ऋण जमानुपात बढ़ाने हेतु बैंको को ऋण प्रवाह बढ़ाने के लिए निर्देशित किया। उन्होने सभी बैंकर्स को शासकीय योजनाओं से संबन्धित आवेदनों को अतिशीघ्र निस्तारित करने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि सभी जनधन खाताधारकों को रूपे कार्ड से आच्छादित किया जाये। जिले में एनपीए की अद्यतन स्थिति पर चर्चा की गयी। अग्रणी जिला प्रबन्धक ने सदन को आश्वस्त किया कि सभी बैंकर्स मिलकर विभिन्न योजनाओं हेतु निर्धारित लक्ष्य को अवश्य पूर्ण करेंगे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, अग्रणी जिला प्रबन्धक पीयूष सिंह परमार, आर बी आई के अग्रणी जिला अधिकारी श्रवण कुमार राम, डीडीएम नाबार्ड शुशील कुमार सभी बैंक समन्वयक तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
………………………………
जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रचारित।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *