Breaking
15 Mar 2025, Sat

शनिवार को माटीकला से सम्बन्धित प्रजापति समाज के कारीगरों को मिलेगा…

Spread the love

गाजीपुर। उप्र. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के माध्यम से उप्र. माटीकला बोर्ड समन्वित विकास कार्यक्रम अन्तर्गत माटीकला टूल्स किट्स वितरण योजनान्तर्गत वर्ष 2024-25 में माटीकला से सम्बन्धित प्रजापति समाज के 50 परम्परागत कारीगरों का निःशुल्क विद्युत चाक का वितरण एवं एक दिवसीय जागरूकता शिविर कार्यक्रम का आयोजन डा. संगीता बलवन्त, मा. राज्यसभा सांसद एवं पूर्व मंत्री उप्र. सरकार के द्वारा दिनांक 22.02.2025 को स्थान श्री राम लक्ष्मण जानकी मन्दिर (कुम्हार वंशज) के प्रांगण में ग्रा. व पो. रौजा जल निगम रोड गाजीपुर में समय 11.00 बजे से किया जायेगा। चयनित लाभार्थी उक्त तिथि को समय से उपस्थित होकर निःशुल्क विद्युत चालित चाक प्राप्त करें एवं जागरूकता शिविर में विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्राप्त करें। विशेष जानकारी हेतु मो.नं.- 7380792768, 9151228275 पर भी सम्पर्क कर सकते है। यह जानकारी जिला सूचना कार्यालय से प्राप्त हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *