Breaking
14 Mar 2025, Fri

प्रबुद्व जनों ने ऐतिहासिक कैंडल मार्च निकाल कर की मांग

Spread the love

गाजीपुर। सासाराम निवासी देश की बेटी स्नेहा सिंह कुशवाहा जो वाराणसी स्थित गर्ल होस्टल से प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी जिसकी हत्या कर दी गई, इस हत्या से आक्रोशित गाजीपुर के प्रबुद्ध जनों ने गाजीपुर रेलवे स्टेशन से ऐतिहासिक कैंडल मार्च निकाला। सिटी रेलवे स्टेशन से कैंडल मार्च की शुरुआत कर लंका होते हुए दुर्गा चौक और महुआ बाग से सरजू पांडे पार्क पहुंचकर पांडे जी की मूर्ति के पास कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी, साथ ही दो मिनट का मौन रखकर सभी लोगों ने मृत आत्मा के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस दौरान प्रबुद्ध जनों ने कहा कि स्नेहा सिंह कुशवाहा को न्याय दिलाने के लिए हम सभी संघर्ष करने को तैयार हैं हमारी मांग है कि इस हत्या का न्यायिक जांच हो और जो भी दोषी मिले उसे सख्त से सख्त सजा दी जाए तथा परिवार को आर्थिक सहायता मुहैया कराया जाय आज देश में बेटियां सुरक्षित नहीं है सरकार को बेटियों के सुरक्षा के लिए शख्स कदम उठाना चाहिए।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा डॉ. जनक कुशवाहा डॉ. विशाल कुमार सिंह मदन सिंह कुशवाहा. अरविंद कुशवाहा पूर्व विधायक जयप्रकाश कुशवाहा सुनील सिंह संदीप विश्वकर्मा नरेंद्र कुशवाहा अभिमन्यु कुशवाहा सुधीर श्रीवास्तव अलगू कुशवाहा रामनिवास कुशवाह सत्यनारायण जयशंकर सिंह धनंजय मौर्य देवेंद्र मौर्य रामअवध कुशवाहा गंगासागर सिंह कुशवाहा अखिलेश्वर मौर्य सील बच्चन भंते शिवजी वर्मा संजय पत्रकार पप्पू यादव आलोक यादव कमलेश महेश कुणाल मौर्य राकेश भारती राजनाथ ज्ञान चंद्र शत्रुघ्न सुरेश सतेंद्र कुशवाहा राकेश मौर्य आसिफ खान प्रिंस सिंह लालू इंद्रजीत कुशवाहा सहित सैकड़ो लोग भाग लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *