Breaking
14 Mar 2025, Fri

विधायक के आदेश से कर्मचारी हुए आश्चर्य चकित

Spread the love

गाजीपुर। जिले एक ऐसे विधायक है जीनके कारनामें सुनकर विभागीय लोग सहित आम आश्रर्य चकित है। लेकिन अपने नामो की चर्चा की जानकारी होने पर माननीय फुले नहीं समा रहे है। वैसे तो हर जनप्रतिनिधि हो रहे निर्माण कार्य की जांच कराता है ताकि उसके क्षेत्र मे जो भी विकाश कार्य विभाग द्वारा कराया जा रहा हो वह गुणवत्ता पुर्ण हो सके। लेकिन जनपद में एक ऐसे माननीय है जो कई वर्षो वित जाने के बाद अपने ही कार्यकाल मे कराये गए कार्यो की जाच करने मे लगे हुए है। यह जान कर जिस विभाग द्वारा कार्य कराया गया है वहा के जाच कर्ता खुद आश्रर्य चकित हो गए है। चरचाओ की माने तो जनता से दुर होने की डर से विधायक अपने पिछले कार्यकाल मे कराये गए कार्यों की जांच दुसरे कार्यकाल मे करा रहे है। तभी तो जनता के दिलों मे राज करेंगे और तीसरी बार विधायक बनने मे सफलता मिलेगी। लेकिन जनता भी सबकुछ जान चुकी है, की लगभग सात वर्षो मे विधानसभा की कितनी सुरत बदली है। इसका जबाब भी जनता देने का मन बना लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *