Breaking
14 Mar 2025, Fri

अब जिले मे ही छात्रों को मिलेगी मजबूती, नही जाना पड़ेगा भाहर

Spread the love

गाजीपुर । आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड का मेडिकल कॉलेज सरैया के पास नए केन्द्र का बुधवार को शुभारंभ किया गया है। जिसके मुख्य अतिथि समाज कल्याण अधिकारी राम नगीना यादव और विशिष्ट अतिथि जिला प्रोवेशन अधिकारी संजय सोनी तथा असिस्टेंट डायरेक्टर शिवनाथ कुमार ने दीप प्रज्वलित कर आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड का शुभारंभ किया गया। राम नगीना यादव ने कहा कि आकाश इंस्टिट्यूट खुल जाने से जिले के प्रतिभावान छात्रों को अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा। जो छात्रो को नीट और जेईई की शिक्षा ग्रहण करने के लिए अन्य प्रदेशों में जाना पडता था। अब वह सभी शिक्षा अपने ही जनप में प्राप्त कर कसते है। आकाश इंस्टीट्यूट में गरीब बच्चों को भी नीट और जेईई की शिक्षा प्राप्त करने का सपना साकार होगा । परीक्षा की तैयारी राष्ट्रीय स्तर पर अग्रणी है आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड। इसका विस्तार के साथ एईएसएल का लक्ष्य क्षेत्र के अधिक से अधिक छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा और विशेषज्ञ मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा । यह कदम शीर्ष स्तरीय तैयारी सेवाओं की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए कदम उठाया गया है, ताकि गांव में निवास करने वाले छात्रों को अधिक महत्वाकांक्षी छात्र आकाश इंस्टीट्यूट द्वारा प्रदान की जाने वाली बेहतरीन कोचिंग तक पहुँचा सकें। वर्तमान में आकाश इंस्टीट्यूट गाजीपुर में डिजिटल क्लास रूम संचालित किया गया है, जिसमें लखनऊ, गोरखपुर और प्रयागराज के प्रमुख स्थान शामिल है, जहाँ छात्रों ने लगातार मजबूत शैक्षणिक परिणाम दिए है। लॉन्च के बारे में बात करते हुए कोचिंग के संचालक ने कहा कि हमे गाजीपुर में अपने नए केन्द्र के उद्घाटन की घोषणा करते खुशी हो रही है, जो हमारे मिशन का महत्वपूर्ण कदम है। छात्रों के लिए गुणवत्तापूर्ण कोचिंग लाना हमारा मुख्य ध्यान छात्रों को एक मजबूत शैक्षिक नींव, वैचारिक स्पष्टता और NEET और JEE जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए आत्मविश्वास से सशक्त बनाना है। यह केन्द्र अनुभवी शिक्षकों, व्यापक अध्ययन सामग्री और छात्रों की क्षमता को अधिकतम करने के लिए डिजाइन किए गये एक आदर्श सीखने के माहौल से सुसज्जित होगा। आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड मेडिकल नीट और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई के साथ साथ एनटीएसई और ओलंपियाड जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्टता हासिल करने के इच्छुक छात्रों के लिए गहन और प्रभावी तैयारी कार्यक्रम प्रदान करने के लिए जाना जाता है। संस्थान उच्च गुणवत्ता वाली परीक्षा तैयारी व सेवाएँ प्रदान करने के लिए प्रतिबद्धता है, जो छात्रों को अपनी पूरी क्षमता पहचानने और उनके शैक्षणिक लक्ष्यों को प्रदान करने में सशक्त बनाती है। इस मौके पर आकाश इंस्टीट्यूट के संचालक रमेश यादव, वित्तविहिन महाविद्यालय संगठन के अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार सिंह, संरक्षक अशोक कुमार सिंह पप्पू, अनिल यादव, कन्हैया यादव , रामध्यान यादव सहित आदि प्रधानाचार्य उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *