गाजीपुर। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के समस्त शाखाओ द्वारा चार मार्च को एक MSME Mega Outreach शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय डा. संगीता बलवन्त, राज्य सभा सांसद होंगी । यूनियन बैंक ऑफ इंडिया क्षेत्र के सभी सरकारी प्रायोजित योजनाये विशेषकर मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार, PMEGP एवं MSME ऋण को बढ़ावा देने के लिए कैंप का आयोजन कर रहा है। कार्यक्रम मे यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के केन्द्रीय कार्यालय से महाप्रबंधक मनोज कुमार भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम मे यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा लगभग 25.00 करोड़ रूपया के ऋण की स्वीकृति एवं आवंटन किया जाएगा जिससे गाजीपुर जिले के अनेकों एमएसएमई व्यापारी लाभान्वित होंगे एवं इससे एमएसएमई क्षेत्र मे विकास हेतु बल मिलेगा। कैंप मे लगभग 300 से 400 लाभार्थी को ऋण देने का लक्ष्य रखा गया है। यह जानकारी जिला सूचना कार्यालय से प्राप्त हुई है।