गाजीपुर। निदेशक, सोशल आडिट, उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेश 21 जनवरी, 2025 द्वारा जनपद में ब्लाक संसाधन व्यक्तियों का पैनल तैयार किये जाने हेतु दिये गये निर्देश एवं तद्धम में निदेशालय द्वारा प्रकाशित विज्ञप्ति के अनुसार इस कार्यालय में प्राप्त आवेदन पत्रों के क्रम में ब्लाक संसाधन व्यक्तियों के पैनल चयन की कार्यवाही के अन्तर्गत अभ्यर्थियों का मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, गाजीपुर की अध्यक्षता में सात मार्च को पूर्वान्ह दश बजे से विकास भवन, सभागार, गाजीपुर में साक्षात्कार आयोजित किया गया है। आवेदकगण इस संबंध में जानकारी अपने स्तर से सम्बन्धित विकास खण्डों से भी प्राप्त कर सकते है। उन्होंने समस्त आवेदित अभ्यर्थी को उक्त तिथि पर अपने मूल प्रमाण-पत्रों सहित ससमय से उपस्थित होने की अपील की। यह जानकारी जिला सुचना कार्यालय से प्राप्त हुई है।