Breaking
14 Mar 2025, Fri

न्यायपालिका ने ओपियम फैक्ट्री को पछाड़ा

Spread the love

गाजीपुर। न्यायपालिका और ओपियम फैक्ट्री के अधिकारियों के मध्य क्रिकेट मैच का आयोजन ओपियम फैक्ट्री के प्रांगण स्थित केन्द्रीय विद्यालय के मैदान में किया गया। न्यायपालिका की टीम ने टॉस जीतने पर कप्तान जनपद न्यायाधीश धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया गया। बल्लेबाजी करते हुए टीम के कप्तान जनपद न्यायाधीश धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय, उपकप्तान शक्ति सिंह प्रथम अपर जिला जज, सिविल जज अनन्त कुमार, अमित यादव, संदेश पासवान, श्री ऋषभ द्वारा महत्वपूर्ण पारियां खेली गयी एवं न्यायपालिका की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8.25 रन प्रति ओवर की दर से 6 विकेट खोकर 165 रन बनाये। सर्वाधिक 40 रन, अमित यादव द्वारा बनाये गये। टीम के उपकप्तान शक्ति सिंह प्रथम अपर जिला जज एवं सूर्य प्रकाश सक्सेना अन्त तक नाबाद रहे तथा विकेटो के बीच में इस जोड़ी की रनिंग देखने लायक थी।
लक्ष्य का पीछा करते हुए ओपियम फैक्ट्री की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 106 रन ही बना पायी तथा 59 रन से न्यायपालिका एकादश की टीम ने मैच जीत लिया। ओपियम फैक्ट्री की ओर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए अनिल कुमार ने अर्धशतक लगाया गया एवं उन्हें इस प्रदर्शन हेतु मैन ऑफ द मैच चुना गया। रनों का पीछा करते हुए दो मौके ऐसे आये जब न्यायपालिका की टीम के गेंदबाज चन्दन एवं अमित कुमार ने लगातार दो गेदों पर दो-दो विकेट लिये।
न्यायपालिका की टीम में कप्तान जनपद न्यायाधीश धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय, उपकप्तान प्रथम अपर जिला जज शक्ति सिंह, ऋषभ, विवेक यादव, संदेश पासवान, अनन्त कुमार, अमित यादव, सूर्य प्रकाश सक्सेना, विजेन्दर, चन्दन, अमित कुमार शामिल रहे। इसी प्रकार ओपियम फैक्ट्री की टीम में कप्तान महाप्रबंधक दौलत कुमार आई.आर.एस उपकप्तान प्रबंधक आशीष कुमार, सहायक श्रमायुक्त संजय कुमार यादव, राजेश कुमार, प्रवीण राय, विकास, चन्दन, अनिल कुमार, एस.के. सिंह, तपन शर्मा, शिवम कुमार, पुनित कुमार शामिल रहे। इस अवसर पर दर्शक दीर्घा में ओपियम फैक्ट्री के अधिकारियों सहित न्यायिक अधिकारी अलख कुमार, राकेश कुमार, स्वप्न आनन्द, नूतन द्विवेदी, अमित कुमार, श्वेतांक, शिवानी, अंकित बर्नवाल, विपिन बिहारी सिंह, बृजभूषण, अभिषेक चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *