गाजीपुर। जनपद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का समन्वय शाखा आम घाट पार्क में शनिवार को प्रातः 7:00 बजे से 8:00 तक आयोजित किया गया। इस समन्वय शाखा में विभाग प्रचारक प्रमुख अजीत एवं विभाग संचालक सच्चिदानंद के उपस्थिति में वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। जिसमें समन्वय शाखा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सभी अनुसांगिक संगठन जिसमें विश्व हिंदू परिषद, विद्यार्थी परिषद, मजदूर संघ, किसान संघ, बनवासी कल्याण आश्रम एवं भारतीय जनता पार्टी के संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। एक घंटा के शाखा में खेल, प्रार्थना, सुभाषित, अमृत वचन के साथ विभाग प्रचारक प्रमुख अजीत का उद्बोधन दिया। यह कार्यक्रम आमघाट पार्क में आयोजित हुआ। इस समन्वय शाखा के वार्षिक उत्सव में कृष्ण बिहारी राय, सुनील सिंह, कृपा शंकर, विनोद, दिनेश चंद मुन्ना, जिला संचालक जयप्रकाश, हर्ष, नगर कार्यवाह अंजनी, सह नगर कार्यवाह अभिषेक आदि उपस्थित रहे।