गाजीपुर/मोहम्मदाबाद :बाराचवर ब्लॉक के अंतर्गत अमहट ग्राम पंचायत में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ब्लाक अध्यक्ष गयासुद्दीन अंसारी के नेतृत्व में दलित चौपाल लगाकर अमित शाह द्वारा किए गए बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के अपमान को दुर्भाग्य बताते हुए उनसे इस्तीफा की मांग की गई ग्राम वासी एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि बाबा साहब दलित और पिछड़ों के मसीहा थे उनके ऊपर टिप्पणी करना सूर्य को रोशनी दिखाने के बराबर है भाजपा के प्रत्येक नेता ही महापुरुषों पर टिप्पणी कर अपनी ओछी मानसिकता का परिचय दे रहे हैं, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान उपाध्यक्ष श्री राघवेंद्र सिंह ने कहा कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का अपमान करने वाले लोगों को भारत की जनता सबक सिखाएगी दलित और पिछड़ों को कांग्रेस पार्टी ने सम्मान से जीने का अधिकार दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहब को संविधान सभा का प्रारूप समिति का अध्यक्ष बनाकर उन्हें सम्मान दिया तो बाबा साहब ने देश के दलित और पिछड़ों के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए उनके जीवन स्तर में एक क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए संविधान में स्थान देकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई
विशिष्ट अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर दलित और पिछड़ों के लिए मसीहा थे उन्होंने कहा था शिक्षित बनो संगठित रहो आज वह दौर आ गया है कि हमें शिक्षित बना है और संगठित रहना है नहीं तो भारतीय जनता पार्टी हमारे संविधान पर आक्रमण कर उसे बदलने की कोशिश करने पर तू ली हुई है परंतु देश के नौजवान किसान मजदूर दलित आदिवासी इस लड़ाई को मिलकर लड़ेंगे और उसके मंसूबो पर पानी फेर देंगे
राजीव गांधी पंचायती राज संगठन उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर जनक कुशवाहा ने कहा कि पिछड़ी दलित आदिवासी अल्पसंख्यक के लिए डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी भगवान से बढ़कर हैं आज उन्हीं के दिए हुए अधिकार के कारण यह समाज पढ़ लिख करके अपने जीवन में स्वर्ग जैसे माहौल को इंगित कर रहा है अमित शाह जिन्हें गुजरात राज्य से तड़ीपार किया गया था उनके मुख से बाबा साहब के लिए किया गया अपमान हिंदुस्तान का नौजवान नहीं भूलेगा और कंधे से कंधे मिल मिलाकर उनके घृणा पूर्वक बयान का शांति से जवाब देने के लिए कटिबद्ध रहेगा, एआईसीसी सदस्य रविकांत राय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का इतिहास ही रहा है कि महापुरुषों पर अभद्र टिप्पणी कर उन्हें अपमानित करने का प्रयास करते हैं देशवासी उनके इस कुकृत्य के लिए माकूल जबाब देंगे
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से चंद्रिका सिंह सतीश उपाध्याय ज्ञान प्रकाश मुन्ना राजेश विश्वकर्मा उमाशंकर फौजी लालचंद राम दिलशाद खान उदित नारायण राय राजेंद्र बिंद विजय बहादुर राम रामाशीष यादव विभूति राम शेषनाथ दुबे शाहिद तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे