Breaking
14 Mar 2025, Fri

जिला सहित विद्धयालय का किया नाम रौशन

Spread the love

जमानियाँ (गाजीपुर) मैरिएन फाउंडेशन गोरखपुर द्वारा 8 फरवरी को संत पॉल स्कूल में आयोजित “इनक्रेडिबल टीचर टैग 2024” पुरस्कार समारोह का आयोजन हुआ। जिसमे में क्षेत्र के ग्राम हेतिमपुर स्थित अग्रणी शिक्षण संस्थान एस.एस.देव पब्लिक स्कूल के शिक्षक डॉ. देवेंद्र वर्मा को वरिष्ठ श्रेणी में उत्कृष्ट शिक्षक का पुरस्कार गोरखपुर विश्वविद्यालय की उपकुलपति प्रो. पूनम तंड़न एवं मंडलायुक्त गोरखपुर अनिल ढींगरा के कर कमलों द्वारा मिलने से विद्यालय परिवार सहित जनपद के शिक्षाविदों में हर्ष व्याप्त है। सम्मान समारोह में प्रदेश के 55 विद्यालयों ने भाग लिया।
जनपद व विद्यालय का मान सम्मान बढ़ाने वाले शिक्षक डॉ. देवेंद्र वर्मा के विद्यालय आगमन पर प्रबन्धक सुभाष चंद्र कुशवाहा सहित विद्यालय परिवार ने माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए इस सम्मान के लिए बधाई दी। प्रबन्धक सुभाष चंद्र कुशवाहा ने कहा यह हम सभी के लिए गर्व का क्षण है कि हमारे विद्यालय का शिक्षक आज इस प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजा गया है। शिष्य के मन में सीखने की इच्छा को जो जागृत करने के साथ ही इन्होंने समाज को सशक्त बनाने में भी महती भूमिका निभाई है। शिक्षकों के प्रयास से ही हमारे समाज में परिवर्तन और समृद्धि संभव है। डॉ. वर्मा की कड़ी मेहनत और समर्पण ने विद्यालय को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया है। प्रधानाचार्य सुनीता कुशवाहा ने कहा यह समारोह एक बार फिर साबित करता है कि शिक्षक समाज के सबसे बड़े निर्माता होते हैं, जो बच्चों के भविष्य को आकार देने का कार्य करते हैं। उक्त मौके पर शिक्षक शशिबाला सिंह, सगुफ्टा रहमान, जैनब परविन, गुलशान रहमान, सानू, पवन तिवारी, छोटे लाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *