कईं जिले को गाजीपुर ने पछाड़ा

Spread the love

ग़ाज़ीपुर।शहर के रायगंज मुहल्ले में गंधर्व म्यूजिक एकेडमी द्वारा आयोजित फगुआ महोत्सव का आयोजन किया गया था।जिसका उद्देश्य पुरानी परम्परा को जीवंत रखने की थी।जिसमें होली गीत जो कभी फागुन माह में हर महिला पुरूष के जुबान पर होता था।आज वह विलुप्त होने के कगार पर पहुँच गया है।एकेडमी का उद्देश्य इसे संरक्षित करने का था।जिसमे जनपद के साथ साथ अन्य जनपदों की टीम के साथ बिहार के भी होली गाने वाले आये हुए थे।जिसमें सभी टीमों को बारह बारह मिनट का समय दिया गया था।प्रतियोगिता में कुल बाइस टीमों ने हिस्सा लिया था।जिसमें बिरनो क्षेत्र के हरिविलास चौबे की टीम जिसमे रविन्द्र नाथ पाण्डेय, नीरज पाण्डेय, कन्हैया पाल, जीवन कनौजिया, नखड़ू पाल, अमरनाथ चौबे,लोहा पहलवान के टीम पाण्डेयपुर बिठौरा की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर 51000 के पुरस्कार के साथ मेडल प्रमाणपत्र प्राप्त किया।वही दूसरे स्थान पर बाराचवर सुधीर यादव की टीम रही जिन्हें 31000 व तृतीय स्थान आजमगढ़ के रानी बिंद्रा की टीम को 21000 का पुरस्कार दिया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ अंतरराष्ट्रीय संत योगी आनन्द जी व मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट स्वपन आनन्द शुक्ला जी के कर कमलों द्वारा स्वस्वती प्रतिमा पर माल्यर्पण कर किया गया।जिसके निर्णायक मंडल में डॉ. रामनयन तिवारी व राम अलम सिंह मधुर जी रहे।इस मौके पर सीओ सिटी सुधकर पाण्डेय, शहर कोतवाल दीनदयाल पाण्डेय, जिला परियोजना अधिकारी बृजेश श्रीवास्तव, डॉ. डी पी सिंह,व डॉ. एम डी सिंह मौजूद रहे।वही लोक पारम्परिक गीतों को संरक्षित करने का पुरस्कार लोक गौरव सम्मान राम आलम सिंह मधुर को दिया गया।कार्यक्रम के अध्यक्ष नागेंद्र नाथ पाण्डेय, संचालन आकाश त्रिपाठी रहे।वही गंधर्व म्यूजिक एकेडमी के संचालक विद्यानिवास पाण्डेय ने सभी आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *