पथ संचलन निकाल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने धूमधाम से मनाया नववर्ष

Spread the love

गाजीपुर। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा हिन्दू नववर्ष के शुभारम्भ व शक्ति की उपासना मां दुर्गा के पूजन एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डाक्टर केशव बलिराम हेडगेवार की जयन्ती के अवसर पर पूरे भारत वर्ष में यह उत्सव धूम धाम से मनाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत रविवार को नगर के मध्य स्थित आमघाट पार्क में दिन के 3 बजे सभी स्वयंसेवक अपने पूर्ण गणवेश में उपस्थित हुए। कार्यक्रम का शुभारम्भ डाक्टर केशव बलिराम हेडगेवार के चित्र पर पूष्प अर्पित कर गुरूजी माधव सदाशिव राव गोलवरकर और भारत माता के चित्र पर मुख्य अतिथि पारसनाथ सिह़ मुख्य वक्ता दीपक सह विभाग प्रचारक व अध्यक्ष जिला संघ संचालक जय प्रकास ने संयुक्त रूप से माल्यापर्ण व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। पार्क में उपस्थित सभी स्वंयसेवको ने डाक्टर केशव बलीराम हेडगेवार के सम्मान में आद्य सर संघचालक प्रणाम करने के पश्चात ध्वज प्रणाम किया। कार्यक्रम मे गीत प्रस्तुत हृदय प्रकाश ने किया। मुख्य वक्ता दीपक ने चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के महत्व को बताये हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संध का यह प्रथम उत्सव है जो आदि अनादी काल से चलता आ रहा है पौराणिक मान्यताओ के अनुसार आज ही के दिन ब्रम्हा ने सृष्टि का निर्माण किया था, आज ही के दिन विक्रम संवत की शुरूआत हुआ जो आज 2082 को हम धूम धाम से मना रहे हैं। नववर्ष के दिन हमारा संगठन शताब्दी समारोह मनाने की ओर अग्रसर हो रहा है। इसी दिन डाक्टर साहब के योगदान पर प्रकाश डाला और बताया कि डाक्टर साहब जब स्कूल में पढ़ते थे तभी से उनके अन्दर राष्ट्रवाद की ज्वाला धधक रही थी और अपने स्कूल में ही ब्रिटिश हुकुमत की नींव हिलाने के लिए अग्रेज जिला विद्यालय निरीक्षक के सामने सभी कक्षाओ मे बच्चो से उनके स्वागत में वन्दे मातरम का नारा लगवा दिया जिससे गुस्साये निरीक्षक ने उन्हे तत्काल विद्यालय ने निकाल दिया और ब्रिटिश झंण्डे का हर जगह विरोध किया। उन्ही के आदर्श को आत्मसात करते हुए आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपना सौ वर्ष पूरे करने जा रहा है और आने वाले विजय दशमी के दिन शताब्दी समारोह बनायेगा। इसके साथ ही सभी नागरिको को अपने कर्तव्य बोध, समरता, कुटुम्ब प्रबोधन, पर्यावरण पर विशेष चर्चा की। इन सौ वर्षो में समाज मे बहुत बड़े बदलाव देखे है जिसमें 5 सौ वर्षो से लम्बित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण 22 जनवरी 2024 को किया गया। प्रदुषण मुक्त महाकुम्भ का विशाल आयोजन किया गया व हिन्दु जागरण को लेकर अपने प्रयास पर प्रकाश डाला गया। उदबोधन के उपरान्त सभी स्वयंसेवको ने परम्परागत रूप में प्रार्थना कर ध्वज प्रणाम किया। तत्पश्चात पथ संचलन का शुभारम्भ हुआ जो आमघाट पाके से होते हुए पंडित दिनदयाल तिराहा मिश्रबाजार होते हुए महुआबाग, झुन्न्ू लाल चौराहा, स्टीमरघाट, टाउनहाल, बैजनाथ चौक, लालदरवाजा होते हुए आमघाट में आकर समापन हो गया। पथ संचलन में जगह जगह महिलाओ ने पुष्प वर्षा कर पथ संचलन का स्वागत किया। पथ संचलन में पराम्परागत बैण्ड व धून का संचालन जिला प्रचारक सूरज ने किया। कार्यक्रम का संचालन सह नगर कार्यवाही अभिषेक, प्रार्थना हर्ष व मुख्य शिक्षक नितिन व नगर संचालन दीनदयाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम में पूर्व संचालक रमाशंकर, अशोक, प्रेमनाथ, चन्द्र कुमार, जयप्रकाश, कृपाशंकर, दुर्गेश दत्त, अखिलेश सिंह, अभिनव सिंह, महेन्द्र, विनोद तिवारी, दाऊ जी उपाध्याय, संजय, सुनील सिंह, विनोद अग्रवाल, कृष्ण बिहारी राय, अजय पाठक, बंशीधर कुशवाहा, तुलसीदास, रासबिहारी राय, दिनेश च्रन्द मुन्ना आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *