मुहम्मदाबाद। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव एवं मोहम्मदाबाद विधानसभा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर जनक कुशवाहा ने मोहम्मदाबाद विधानसभा के अंतर्गत विभिन्न ग्राम सभाओं में दौड़ा कर स्नातक एमएलसी के लिए वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करने के लिए युवाओं का आवाहन करते हुए कहा कि जो ग्रेजुएट है।वह अपना नाम निश्चित रूप से वोटर लिस्ट में दर्ज कर करके ऐसे जनप्रतिनिधि को चुने जो आपके लिए सदैव समर्पित रहे आज की राजनीति का परिवेश बदल गया है। जिसमें उत्तर प्रदेश सबसे अव्वल नंबर पर है उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था धराशाई हो गयी है यहां दलित पिछड़ों पर अत्याचार किए जा रहे हैं एक चुने हुए प्रतिनिधि दलित सांसद के घर पर हमला होना उत्तर प्रदेश के जंगल राज को दर्शाता है दलित के घर पर अराजक तत्वो द्वारा हमला यह दर्शाता है कि उत्तर प्रदेश में पूरी तरह से जंगल राज कायम हो चुका है। और इसके समाधान के लिए युवाओं को आगे आने की आवश्यकता है इस सरकार में दलित पिछड़े वर्ग महिलाओं का शोषण चरम सीमा पर चल रहा है आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिका अर्जुनखड़गे और राहुल गांधी ही दलित और ओबीसी की लड़ाई लड़ रहे हैं। अब स्पष्ट है कि केवल कांग्रेस ही सभी वर्ग के लड़ाई लड़ने के लिए कटिबंध है। कुछ लोग अपने पार्टी के दलित सांसद की लड़ाई लड़ने में असमर्थ हैं इस समय कांग्रेस उनकी लड़ाई मजबूती के साथ लड़ रही है।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अजय दुबे, झुंना शर्मा,अशोक कुशवाहा,संजय राम, सूर्यकांत यादव रवि कुमार, सर्वेश कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
दलित सांसद के घर तोड़फोड़ उत्तर प्रदेश सरकार के जंगल राज का खूबसूरत उदाहरण है,डॉ जनक कुशवाहा
