सकुशल संपन्न हुई ईद की नमाज,

Spread the love

गाजीपुर। ईद की नमाज को देखते हुए जिलाधिकारी आर्यका अखौरी व पुलिस अधीक्षक डॉ, ईरज राजा संयुक्त रूप से पुलिस बल के साथ  ईद-उल-फितर त्योहार के दृष्टिगत शांति, सुरक्षा कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद में भ्रमणशील रहकर रूट मार्च किया। रूट मार्च के दौरान विशेश्वरगं ईद गाह से रौजा होते हुए एमएच इण्टर कालेज, बरबरहना, तुलसी का पुल, खुदाईपुरा, नखास, चितनाथ, स्टीमरघाट, टाउन हाल प्रकाश टाकिज, लालदरवाजा, कोतवाली, मिश्रबाजार आकर खत्म हुआ। जिलाधिकारी ने विशेश्वरगंज कैम्प के माध्यम से  ईदगाह में ईद की नमाज के अवसर पर वहां के धर्मगुरूओं, मस्जिदों के ईमाम व मौलाना से मुलाकात कर वार्ता की गयी तथा शान्ति व सौहार्दपूर्ण तरीके से मिलजुलकर त्यौहार मनाने, अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गयी। ड्यूटी में लगे अधिकारी/कर्मचारीगणों को सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने व त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने ईदगाह पर आये बच्चो को चाकलेट देकर बच्चो में खुशिया बाटा। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक शहर, उपजिलाधिकारी सदर, के साथ अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे। यह जानकारी जिला सूचना कार्यालय से प्राप्त हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *