करें आनलाईन आवेदन, बने खिलाड़ी

Spread the love

गाजीपुर। खेल में रुची रखने क्षात्र क्षात्राओ के लिए सुनहरा अवसर सत्र 2025-26 के कक्षा- 6,7,8 व 9 में प्रवेस हेतु उप्र स्पोर्ट्स कालेजेज सोसाइटी द्वारा (स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ, गोरखपुर, सैफई) में प्रवेश हेतु विभिन्न खेलों के बालक/बाल्काओ की प्रारम्भिक चयन/ट्रायल्स वाराणसी मण्डल पर दिनांक 19 से 21 अप्रैल 2025 तक डॉ,भीमराव अम्बेडकर क्रीड़ा संकुल लालपुर वाराणसी में किया जायेगा। उक्त चयन/ट्रायल्स में भाग लेने हेतु इच्छुक बालक/बालिका वेवसाइड Khel Sathi Portal पर Sports College Admission पर क्लिक कर निर्धारित प्रारुप को भर कर एवं आवेदन शुल्क रुपया 200/- जमा कर आवेदन कर सकता है। आवेदन फार्म में यूडाइस पोर्टल द्वारा निर्गत अभ्यर्थी का पेन नम्बर (परमामेन्ट एजूकेशन नम्बर) अनिवार्य रुप से भरा जायेगा, बिना पेन नम्बर के आवेदन नही कर सकता है, अभ्यर्थी की आयु गणना तिथी दिनांक 01-04-2025 से की जायेगी, कक्षावार हेतु आयु सीमा का विवरण निम्नवत् है जो कक्षा 06 के आयु 09 सेे 12 वर्ष 01.04.2013 से 31.03.2016, कक्षा 07 के आयु 10 से 13 वर्ष 01.04.2012 से 31.03.2015, कक्षा 08 के आयु 11 से 14 वर्ष 01.04.2011 से 31.03.2014 एवं कक्षा 09 के बालक की आयु 12 से 15 वर्ष 01.04.2010 से 31.03.2013 तिथि तक प्रतिभाग ले सकते है। उन्होने बताया कि दिनांक 19 से 21 अप्रैल 2025 तक वाराणसी मण्डल एथलेटिक्स, क्रिकेट, फुटबाल, कबड्डी एवं तैराकी (केवल बालक वर्ग), हॉकी, जिमनास्टिक, कुश्ती, वॉलीबाल एवं बैडमिण्टन (बालक/बालिका वर्ग) एवं जूडो (केवल बालिका वर्ग) जिनके लिए आनलाईन आवेदन प्रवेश फार्म एवं अन्य पूर्ण जानकारी के लिए जिला खेल कार्यालय नेहरु स्पोर्ट्स स्टेडियम गोराबाजार गाजीपुर के कार्यालय अवधि में सर्म्पक स्थापित कर सकते है। यह जानकारी जिला सूचना कार्यालय से प्राप्त हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *