गाज़ीपुर : उत्तर प्रदेश खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन द्वारा औषधि पोर्टल का दुरुपयोग किए जाने व लाइसेंस नवीनीकरण में गंभीर समस्या को देखते हुए केमिस्ट एंड ड्रांजिस्ट फेडरेशन उत्तर प्रदेश के महासचिव सुरेश गुप्ता ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र प्रेषित कर समस्या के निराकरण की मांग किया है।
पत्र में जिला स्तर पर लाइसेंस नवीनीकरण हेतु कैंप लगाए जाने की मांग किया गया। जिससे दवा का व्यवसाय व लाइसेंस का नवीनीकरण सुलभता से हो सके। सीडीएफयूपी महासचिव का कहना है कि फेडरेशन सवा लाख दवा व्यवसाईयों का प्रतिनिधित्व करता है। जिनके उत्थान व सुचारु व्यवस्था संचालन हेतु केंद्र व राज्य सरकार के मध्य सेतु के रूप में कार्य करते हुए समस्याओं का निराकरण करता चला आ रहा है। वर्ष 2019 में औषधि लाइसेंस धारकों को लाइसेंस रिटेंशन संबंधित समस्या संज्ञान में लाई जा चुकी है। जिनका रिटेंशन 2024 में किया जाना था, किंतु औषधि पोर्टल में तकनीकी खामियों के चलते कार्य संपन्न नही हुआ। जो दवा व्यवसायियों के लिए गंभीर समस्या बनी है। प्रदेश सरकार द्वारा इस समस्या का हल निकालने के लिए नए पोर्टल स्थानांतरण का निर्णय लिया गया था। परंतु अभी तक इस समस्या का हल नहीं निकल पाया है। जीसीडीए जिलाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय व कार्यवाहक महामंत्री कमलेश चंद्र मिश्रा ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए दवा व्यवसायियों की समस्या का जल्द से जल्द निराकरण की उम्मीद जताई है।