Breaking
14 Mar 2025, Fri

पार्टी को ऊचाई पर लेजाने मे चुने हुए लोगों की रहेगी महत्वपूर्ण भूमिका, डा. जनक

Spread the love

गाजीपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा माननीय पूर्व सांसद मा. मीनाक्षी नटराजन जी को तेलंगाना का प्रभारी तथा मा. कृष्ण अलवारु को बिहार का प्रभारी और महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में मा. हर्षवर्धन सकपाल को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने पर गाजीपुर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय मल्लिकार्जुन खड़गे लोकसभा में नेता विपक्ष मा. राहुल गांधी त्याग की प्रतिमूर्ति व माननीया सोनिया गांधी माननीया प्रियंका गांधी को धन्यवाद देते हुए कहा कि जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को यह जिम्मेदारी देकर के कांग्रेस पार्टी को गरीब तपके से जोड़ने का जो प्रयास किया है वह सराहनीय है।निश्चित तौर पर इन नेताओं के कंधों पर जो जिम्मेदारी दी गई है वह केंद्रीय नेतृत्व के अपेक्षा के अनुसार कार्य करेंगे। इस मौके पर राजीव गांधी पंचायती राज संगठन उत्तर प्रदेश के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जनक कुशवाहा ने कहा कि इन नेताओं के नेतृत्व में हमने काम किया है, और निश्चित तौर पर माननीय मीनाक्षी नटराजन जी व्यवहार कुशल सरल स्वभाव एवं नेतृत्व क्षमता की सागर है। उन्होंने तमाम जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचने के साथ-साथ पंचायती राज के इतिहास में अपना अनोखा योगदान दिया है। माननीय हर्षवर्धन सपकाल ने कंधों से कंधा मिलाकर कांग्रेस को खड़ा करने में अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।माननीय कृष्ण अलवारु जी ने यूथ कांग्रेस में एक क्रांतिकारी बदलाव लाने में अपनी नेतृत्व का लोहा मनवाया है। इनकी नियुक्ति पर हम सभी राष्ट्रीय नेतृत्व को धन्यवाद देते हैं और इन सभी नेताओं को दिल से बधाई और शुभकामनाएं देते हैं कि वह अपनी नई जिम्मेदारी के साथ कांग्रेस पार्टी को ऊंचाई पर लेजाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इस दौरान मुख्य रूप से शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा, हामिद अली, सुमेर कुशवाहा, गयासुद्दीन अंसारी, झुंना शर्मा, श्याम नारायण कुशवाहा, ओम प्रकाश पांडे, आलोक यादव, देवेंद्र सिंह, सतीश उपाध्याय सहित तमाम कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *