Breaking
15 Mar 2025, Sat

दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर जाने की तैयारी मे है बैक कर्मचारी – मदन मोहन राय

Spread the love

गाजीपुर। पंजाब नैशनल बैंक स्टाफ एसोसिएशन की एक बैठक शहर के एक होटल में सम्पन हुई। जिसमे उत्तरप्रदेश के प्रान्तीय कार्यकारिणी की बैठक में बोलते हुये प्रान्तीय महामंत्री मदन मोहन राय ने कहा कि यह बैंक कर्मचारियों के संयुक्त मंच ने अपनी मांगों को लेकर एक बड़ा आंदोलन छेड़ने के रखी है। बैंककर्मी एकजुट होकर 24 व 25 मार्च को दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर जाने की तैयारी मे है। इसकी जानकारी रविवार को शहर के लंका क्षेत्र स्थित एक स्थानीय होटल के सभागार में स्टाफ एसोसिएशन के 14वें प्रान्तीय अधिवेशन के बाद प्रान्तीय कार्यकारिणी प्रान्तीय अध्यक्ष ललित श्रीवास्तव की अध्यक्षता में दि गयी। जिसमें प्रान्तीय पदाधिकारियों सहित प्रदेश की तमाम जिला इकाइयों से प्रान्तीय कार्यकारिणी सदस्य शामिल हुए। अपने संबोधन में प्रान्तीय महामंत्री मदन मोहन राय ने कहा कि बैंको में नई भर्ती बहुत जरूरी हो गयी है। खाली पड़े पद भरे नहीं जा रहे हैं। जिसकी वजह बैंक कर्मचारी काम के बोझ तले दबाते जा रहे है। बैंको में आउटसोर्सिंग यूनियंस के विरोध के बाबजूद जारी है। उन्होंने कहा कि 5 दिवसीय बैंकिंग पर भारतीय बैंक संघ व बैंक यूनियंस के बीच सहमति बन जाने के बाबजूद सरकार इसे क्लियरेंस नही दे रही है। आगे उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंसियल सर्विस का अनावश्यक हस्तक्षेप कार्मिक नीतियों को विपरीत प्रभावित कर रहा है। बैंक मैनेजमेंट की ओर से द्विपक्षीय समझौतों व सहमतियों का उल्लंघन किया जा रहा है। बारहवें द्विपक्षीय समझौते के मांगपत्र के लंबित मुद्दों पर बातचीत आगे नही बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि कार्मिकों को मिलने वाले परिलाभों पर एकमुश्त कर कटौती ने उन्हें आर्थिक संकट में डाल दिया है। यह कर कटौती कार्मिक के वेतन से न की जाय। उन्होंने बैंक शाखाओं पर ग्राहकों के बढ़ते हमलों पर चिंता व्यक्त की और सरकार से मांग की कि इसके लिये उचित कानून बनाकर इसे हतोत्साहित किया जाय। प्रान्तीय कार्यकारिणी बैठक में करीब बीस वक्ताओं ने संगठन पर अपने विचार रखे। मंच पर प्रान्तीय अध्यक्ष ललित श्रीवास्तव (लखनऊ) , वरिष्ठ उपाध्यक्ष यूपीएन सिंह (गोरखपुर) उपाध्यक्ष राजीव जैन ( सहारनपुर) व जितेंद्र शर्मा (अलीगढ़) उपमहामंत्री संजय शर्मा (वाराणसी) आसीन रहे। आयोजक इकाई गाज़ीपुर की ओर से सत्येन्द्र गुप्ता ‘सत्या’ ने स्वागत भाषण पढ़ते हुए गाज़ीपुर के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, धार्मिक व क्रांतिकारी इतिहास प्रान्तीय कार्यकारिणी सदस्यों को संबोधित किया। आयोजन में गाज़ीपुर इकाई की ओर से कमलेश सिंह , ह्रदय शंकर राय, शुभम सिंह,आलोक प्रकाश, कृष्णदेव सिंह,अशोक सिंह,बबिता यादव,संगीता, ने कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रभावी भूमिका अदा की। यह जानकारी सत्येन्द्र गुप्ता ‘सत्या’ सहायक महामंत्री पीएनबी स्टाफ़ एसोसिएशन (उ०प्र०) उपमंत्री, यूपी बैंक इम्पलाईज यूनियन ग़ाज़ीपुर इकाई ने दि है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *